Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसक वारदातों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए अपने घर पर ही विरोध प्रदर्शन किया। वहीं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई कि बंगाल में यदि हिंसा का दौर नहीं रुकता है तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। ज्ञापन में बताया गया कि बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा रखने वाले कार्यकर्ताओं पर जिस प्रकार हिंसा की जा रही है वह निंदनीय है। चुनाव हमारे देश के लोकतंत्र का आधार है। और वोट देना व्यक्ति की आजादी है। लेकिन जिस प्रकार बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी हिंसा ना हो। लेकिन बंगाल सरकार द्वारा ऐसी हिंसा को बंद करने की जगह हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। विरोध प्रकट करने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष मंजुलता जंगम, महामंत्री लक्ष्मी महावर, पार्षद रेखा लोधा, मनीष गिरी पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश नागर, मोंटी प्रजापत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र दशोरा, मनीष गुप्ता, संजय पोरवाल, अनूप शर्मा, पाली समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर ही रहकर विरोध किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ