थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, अशोक कुमार लबाना। भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र के बोराव कस्बे में बालाजी मंदिर सामुदायिक भवन में
पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल व भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी नेतराम गुर्जर ने पुलिस मित्रों, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल के सदस्यों की बैठक ली। प्रदेश में कोरोना सक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की गाईडलाइन की पालना करवाने व ग्रामीणों में जागरुकता बढ़ाने के संबंध में संवाद किया। वहीं पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में बोराव कस्बे में जागरुकता बढाने के उद्देश्य से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च में शामिल व पुलिसमित्र सदस्य मुख्य मार्गो से होकर मुख्य बस स्टेण्ड पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से इस विकट परिस्थितियों में सहयोग करने की अपील की। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि ग्रामीण कोराना गाईडलाइन का पालन करें। बेवजह घर से बाहर नही निकले। अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकले, हमेशा मुँह पर मास्क पहने, दो गज की दुरी बनाये रखे वहीं अस्वस्थ महसुस करने पर सरकारी अस्पताल में जाँच करवाये। उन्होंने लोगों से लापरवाही ना बरतने, अफवाहों पर ध्यान नही देने और वैक्सीन लगवाने के साथ औरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान बोराव सरपंच अनुराग जैन, जिला परिषद सदस्य अभिषेक जैन, पुर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश पुरी, उप सरपंच शांतिलाल राठोर, समाजसेवी पारस जैन, सीएलजी सदस्य पवन जैन, चंदु टेलर, लादुलाल राठोर, मनीष गांधी, दिनेश राठोर, सहीत सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक व पुलिस मित्र मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ