थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के आधार पर ताऊते नमक तूफान को देखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर उप जिला कलेक्टर रामसुख गुर्जर ने अधिकारियों की आपातकालीन बैठक ली। बैठक में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को आपात स्थिति में निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रखने के लिए निर्देश दिए। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को अनवरत जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रावतभाटा को जेसीबी मशीन ट्रैक्टर एवं आवश्यक संसाधन तैयार रखने हेतु निर्देश दिए। एनपीसीआईएल के अधिकारियों को को आपात स्थिति में निपटने के लिए जनरेटर डीजी सेट तैयार रखने हेतु निर्देश दिया। तहसीलदार रावतभाटा को आपातकालीन कार्य योजना तैयार रखने, पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारी रावतभाटा को तैयार रहने एवं आमजन की सुरक्षा के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ