थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, शिवप्रकाश धाकड़। भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवपुरा में कोरोना जागरूकता रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जागरूकता रथ के माध्यम से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी गाँवो में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित किया गया तथा राजस्थान सरकार द्वारा लगाये गए जन अनुसाशन पखवाड़े का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया गया ।।
लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने, मास्क का उपयोग करने, सैनीटाइजर का इस्तेमाल करने आदि कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा सम्बंधित निर्देश जागरूकता रथ द्वारा प्रेषित किये गये ।
इस अवसर पर सरपंच रामदयाल मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी हंसराज मीणा एवं वार्डपंच तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ