थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। ग्राम पंचायत टोलु का लुहारिया के ग्राम हमेरगंज व टोलू का लुहारिया में सरपंच भागचंद धाकड़ द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। सरपंच ने ग्राम वासियों से अपने घरों में रहने की अपील की। सरपंच में ग्रामीणों से अति आवश्यक कार्य होने पर प्रातः 6:00 से 11:00 तक कोराना गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क लगा कर घर से बाहर निकलने की अपील की। वही ट्रांजिट कैंप चेक पोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली गई। कोविड कोरोना संक्रिमत होने पर घर पर अथवा जावदा क्योरोटाइन सेन्टर में रहने की जानकारी दी गई।
0 टिप्पणियाँ