Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: दो दोस्त मिलकर गायों को खिला रहे हरा चारा

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में लॉकडाउन की वजह से सभी दुकाने एवं सब्जी की दुकान है बंद है। लोगों का बाहर निकलना पूरी तरह से बंद है। इस कारण खुले में घूम रही गायों के चारे की कमी हो रही है। ऐसे में पार्षद संजय रेठुदिया एवं उनके दोस्त अमजद अब्बासी आगे आए। उन्होंने यह निर्णय लिया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक रोजाना गायों के लिए हरा चारा उपलब्ध कराएंगे। ताकि इन गायों को भूखे ना रहना पड़े। पार्षद संजय रेठुदिया खुद अपनी लग्जरी कार में हरा चारा लेकर गायों को खिलाते हैं। इस कार्य में निर्मल सिंह, गणेश सिंह, सूरज बंजारा, रितिक गोयर, जाकिर खान, तरुण पारेता ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ