Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: चक्रवाती तूफान तौकते का असर, आधी रात में मूसलाधार बरसात

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में आधी रात में तूफानी चक्रवात तौकते का असर देखने को मिला। जिसमें सोमवार आधी रात करीब सवा 1 बजे हवाओं के साथ जोरदार बरसात देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद रविवार को रावतभाटा उपखण्ड कार्यालय में उपजिला कलक्टर रामसुख गुर्जर ने स्थानीय अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई थी। वहीं चक्रवात तौकते को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए विभागों की तैयारी की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इसके लिए कोविड हॉस्पिटल सीताफल में आग लगने की सूचना प्रसारित की गई। सूचना पर सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, विद्युत विभाग के अधिकारी, मेडिकल स्टाफ सहित सभी विभागों के अधिकारी समय से मौके पर पहुंचे। इस दौरान जिला कलक्टर ने कोविड हॉस्पिटल में मरीजों एवं परिजनों से भी वार्तालाप की, एवं व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। इधर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी समय से मौके पर पहुंचा एवं अपना मुस्तैदी का परिचय दिया। इसके अलावा एमपी बिरला हॉस्पिटल सहित बिनोता, भैंसरोडगढ़, श्रीपुरा, नरसाखेड़ी, रावतभाटा, एकलिंगपुरा आदि अन्य जगहों पर भी मौके ड्रिल की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ