Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: उपजिला कलक्टर रामसुख गुर्जर ने रेफरल अस्पताल का निरिक्षण किया

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। उप जिला कलक्टर रामसुख गुर्जर ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतभाटा कॉविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उप जिला कलक्टर ने बताया कि कॉविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। भर्ती मरीजों को भोजन एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही है। उप जिला कलेक्टर ने व्यापार महासंघ की पहल का स्वागत करते हुए कहा की रावतभाटा क्षेत्र में पूर्ण लॉक डाउन होने से मरीजों की तादाद में कमी आई है। संक्रमण के प्रभाव पर अंकुश लगा है, सभी आमजन से अपील की है कि वह कोरेना के चैन को तोड़ने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री की आपूर्ति डोर टू डोर होम डिलीवरी के माध्यम से की जा रही है। सब्जी एवं फल की होम डिलीवरी भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। उप जिला कलक्टर ने रावतभाटा क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए नौ दिवसीय पूर्ण लोक डाउन नौ दिवसीयस नवरात्रों की तरह लगाया गया है। वहीं आराध्य देव सालासर बालाजी के आशीर्वाद से 9 दिन में रावतभाटा को कोरोना मुक्त करने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ