Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: विवाह समारोह व मृत्यभोज की सूचना पर पहुंची प्रशसनिक टीम, आयोजको को पाबंद किया

थर्ड आई न्यूज़@भैंसरोडगढ़, अशोककुमार लबाना। भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की बोराव ग्राम पंचायत में एक विवाह आयोजन व मृत्यु भोज की सूचना मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी श्रीनाथ गुप्ता, सर्कल पटवारी सुभाषचंद विश्नोई, पीईईओ पूनम शर्मा मौके पर पहुंचे, और आयोजनकर्ताओं को पांबद कर पंचनामा तैयार किया। ग्राम विकास अधिकारी श्रीनाथ गुप्ता ने बताया सूचना मिली थी कि बोराव निवासी एक परिवार में लड़की का विवाह 17 मई को होना है, जिसका आयोजन समारोह रात्रि में को होना बताया गया। ऐसे में आयोजको को पांबद कर मौका पंचनामा तैयार कर मौके पर उपस्थित परिवार के सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन का पालना करवाने को पांबद किया गया। और कोरोना गाईडलाइन का उलंघन्न करने पर सम्बधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने की बात कही। मौके पर विवाह आयोजनकर्ताओं को मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करने व नाबालिक बच्चों का विवाह न करने के लिए पांबद किया गया। वहीं बोराव निवासी एक व्यक्ति की मौत पर परिजनों को मृत्यु भोज नही करने के लिए पांबद किया। मौके पर मोतबिरान के समक्ष मौका पंचनामा तैयार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ