Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: युवाओं ने घर-घर जाकर किया आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण

थर्ड आई न्यूज़@भैसरोडगढ, अशोककुमार लबाना। क्षेत्र की गोपालपुरा ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी और अन्य मौसमी बीमारियों को देखते गांव के युवाओं ने आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर घर-घर जाकर वितरित किया। गांव के मनोज मेवाड़ा ने बताया कि गुरुवार सुबह सभी युवा साथियों ने कई प्रकार की घरेलू जड़ी बूटियों जिसमें नीम, गिलोय मिला कर आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया और ग्रामवासियों को पिलाया। इस दौरान युवाओं ने ग्रामीणों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, घरों में रहने व अनावश्यक बाहर न निकलने की बात समझाई और राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करने का आग्रह किया। युवाओं ने बताया कि कोरोना की लहर गांवों के लिए ज्यादा घातक साबित हो रही है। सेवाएं देने में मनोज मेवाडा, बजरंग वैष्णव, अशोक मेवाडा, शम्भू नाथ योगी, कन्हैया लाल धाकड़, रमेश मेवाडा, राकेश गोस्वामी, धनराज मेघवाल, अंकित पूरी, विनोद धाकड़, लक्ष्मण लाल, रोहित कुमार, कमलेश गोस्वामी, दिलीप मेवाडा सहित ग्रामवासियों का सहरानीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ