थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा के लिए एक अच्छी खबर है। विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी के प्रयासों के चलते रावतभाटा में परिवहन विभाग की ओर से यहां उप परिवहन कार्यालय खुलने की स्वीकृति मिल गई है। परिवहन विभाग आयुक्त एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव महेंद्र सोनी ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय चित्तौड़गढ़ के अधीन रावतभाटा में उप परिवहन कार्यालय खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। आदेश में सुमेरपुर (पाली), पोकरण (जैसलमेर) और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) स्थित उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोनत किया गया है। वहीं प्रादेशिक परिवहन कार्यलय पाली के अधीन नवीन उप परिवहन कार्यालय जैतारण व जिला परिवहन कार्यालय नागौर के अधीन नवीन उप परिवहन कार्यालय कुचामन सीटी खोलने की स्वीकृति भी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ