थर्ड आई न्यूज@बोराव, मनोज मेवाड़ा। बोराव में रविवार को ताऊते तूफान का जोरदार असर देखने को मिला। जिसमें तेज बारिश और अंधड़ से आमजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जोरदार तूफान के साथ बारिश हुई। इसी दौरान बोराव में महाकाल कोचिंग सेंटर के बाहर 33 के.वी. लाइन का एक खंभा मुख्य सड़क स्टेट हाईवे पर आ गिरा। उस समय कोई व्यक्ति वहां से नही गुजर रहा था। इस लिए कोई जान माल की हानि नही हुई। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी को सूचित किया।तेज अंधड़ व बारिश से बोराव सहित गोपालपुरा, बोरदा, नगपुरा, तंबोलिया, टाकरदा व आसपास के क्षेत्रों में बिन मौसम हुई बरसात से अफरा तफरी मच गई।
0 टिप्पणियाँ