Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: सिंचाई विभाग की कॉलोनी में 500 मीटर की दूरी में दो मौतें, एक दिन में चार लोगों की गई जान

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में सोमवार को कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के ओर से जारी आंकड़ों में एक महिला व एक पुरुष की मौत की पुष्टि के गई है। जबकि इनके अलावा सिंचाई विभाग की कॉलोनी निवासरत एक महिला ने कोटा में उपचार के दौरान दम तौड़ा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र के संभावित कोविड वार्ड में एक पुरुष की भी मौत हुई।सिंचाई विभाग की कॉलोनी निवासी दोनों मृतकों के घरों के बीच मात्र 500 मीटर की दूरी का फासला है। एक ही मोहल्ले के हुई दो मौतों से स्थानीय बाशिंदों में डर का माहौल बना हुआ है। इधर कोटा मेडिकल कॉलेज से मिली जांच रिपोर्ट में 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र में 28 व ग्रामीण क्षेत्र में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए। वहीं उपखण्ड क्षेत्र के 142 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। चिकित्सा विभाग के अनुसार रावतभाटा में 20 हजार 988 लोगों की कोरोना जांच हुई। जिसमें 3 हजार 525 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं चिकित्सा विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25 हो गई। वर्तमान में रावतभाटा में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 445 है। इनमें 60 रोगी कोटा, रावतभाटा समेत अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। जबकि अन्य संक्रमितों को उनके घर पर आइसोलेट किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ