Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक निलंबित, कर्मचारियों समेत 39 शिक्षको को थमाए नोटिस

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा के भवानीपुरा गांव में शादी समारोह में कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर एसडीएम रामसुख गुर्जर एक्शन मोड में आए और तहसीलदार सौरव गुर्जर व रावतभाटा थानाधिकारी को मौके पर भेजकर कार्रवाई की। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी महेश शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक फूलचंद बेरवा को निलंबित कर दिया। वही पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश स्वर्णकार, एएनएम अनीता माली, महिला पर्यवेक्षक मुक्तेश वैष्णव समेत ग्राम पंचायत खातीखेड़ा के 39 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। एसडीएम रामसुख गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने पर प्रत्येक लोकसेवक का दायित्व बनता है कि वे प्रशासन एवं पुलिस को सूचना देवें। लोक सेवक द्वारा कर्तव्य का निर्वहन नहीं करना गंभीर विषय है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में शादी समारोह आयोजकर्ताओ पर प्रशासन की ओर से 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। इसके बाद जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ