थर्ड आई न्यूज@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में कोरोना संक्रमण से चारभुजा निवासी 40 वर्षीय महिला महिला और एक भारी पानी संयंत्र के 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई। रिटायर्ड कर्मचारी आरएपीपी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती थे। जबकि महिला कोटा मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती थी। वहीं रावतभाटा में शुक्रवार को 28 कोरोना पॉजिटिव सामने आए।जिससे अब तक कुल 3400 संक्रमितों के साथ एक्टिव केस की संख्या 749 हो गई। वहीं एक दिन में 53 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिसमें शहरी क्षेत्र में 30 व ग्रामीण क्षेत्र में 23 लोग शामिल हैं। रावतभाटा में अब तक संक्रमण से उबरने वालो की संख्या 2630 हो गई। जबकि 66 गंभीर रोगियों को कोटा व रावतभाटा में अलग-अलग स्थानों पर कोविड केयर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ