थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में रविवार को कोरोना संक्रमण का मात्र एक ही नया केस सामने आया। वहीं एक ही दिन में 28 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनिल जाटव ने बताया कि रावतभाटा शहरी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला। वहीं शहरी क्षेत्र में 18 व ग्रामीण क्षेत्र में 10 लोग संक्रमण से ठीक हुए। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 60 रह गई। वहीं 12 गंभीर रोगियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 1, परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय में 4, कोटा श्रीजी अस्पताल में 1, कोटा हार्ट हॉस्पिटल में 2, कोटा ओपेरा अस्पताल में 1, कोटा मेडिकल कॉलेज में 2 व जैन ईएनटी चिकित्सालय में 1 रोगी उपचार करवा रहे है।
0 टिप्पणियाँ