थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा उपखण्ड में सोमवार को पांच चिकित्सा संस्थानों पर 18 से 44 वर्ष के 800 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कार्यवाहक ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल जाटव ने बताया कि भैंसरोडगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व झलरबावड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र पर 200, बोराव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 200, जावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 100, मंडेसरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 150 व लाडपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लाभार्थियों का ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के बाद टोकन प्रणाली से वैक्सीनेशन के लिए चयन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ