Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: 132 पॉजिटिव मिले, संक्रमितों में 1 साल के मासूम से लेकर 78 वर्षीय बुजुर्ग शामिल

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में शनिवार को एक साथ 132 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज से मिली कोरोना जांच रिपोर्ट में 132 संक्रमित सामने आए। शनिवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे कोटा रेफर किया गया। नए संक्रमितों में एक वर्ष के मासूम से लेकर 78 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। संक्रमितों की सूची के अनुसार परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी, भारी पानी संयंत्र की आवासीय कॉलोनी, नया बाजार, नीचे बाजार, चारभुजा, आरपीएस कॉलोनी, आदर्श नगर समेत ग्रामीण इलाकों समेत विभिन्न्न इलाकों में संक्रमण के मामलें देखने को मिले हैं। गत दिनों में कोटा मेडिकल कॉलेज से मिल रही जांच रिपोर्ट में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार 100 के पार जा रहा है। ऐसे में किसी भी लिहाज से कोरोना एडवाइजरी के प्रति बरती गई लापरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है। शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़े में रावतभाटा में एक्टिव केस की संख्या 646 बताई गई। जिसके बाद शनिवार को 132 नए संक्रमित मिलने पर यह आंकड़ा 778 हो गया। वहीं कोविड केयर सेंटर में भर्ती गंभीर मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ