Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: नए 130 कोरोना पॉजिटिव मिले, 141 ठीक हुए

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रावतभाटा में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नही ले रही। शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 130 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इनमें शहरी क्षेत्र में 98 संक्रमित सामने आए। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में भैंसरोडगढ़ में 17, लाडपुरा में 10, बोराव में 2 व जावदा में 3 संक्रमित निकले है। जिसके बाद उपखण्ड क्षेत्र में अब तक संक्रमण की कि चपेट में आए कुल संक्रमितों की संख्या 2843 और वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 646 हो गई। वहीं अच्छी बात यह भी रही कि इसी दिन रावतभाटा शहरी क्षेत्र में 107, ग्रामीण क्षेत्र के भैंसरोडगढ़ में 26, लाडपुरा में 4, मंडेसरा में 2 व बोराव में 2 समेत कुल 141 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 646 एक्टिव केस में से 65 गंभीर मरीजों को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। जिसमें कोटा एमबीएस अस्पताल में 1, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में 1, रावतभाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड केयर सेंटर में 15 व संभावित कोरोना वार्ड में 21, परमाणु बिजलीघर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में 18 व संभावित कोरोना वार्ड में 5 तथा विक्रमनगर कोविड केयर सेंटर में 4 रोगियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ