Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: मुख्यमंत्री गहलोत की वीसी में शामिल हुए जिला कलक्टर और एसपी

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़, गौरव जैन। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीडियो कांफ्रेंस में भाग लिया।वीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध भाव से काम कर रही है। उन्हें हर क्षेत्र में समान दर्जा दिलाने के लिए हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ महिला शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। नई राज्य महिला नीति-2021 इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। गहलोत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष तथा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को कस्तूरबा जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तीकरण‘ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इसके बाद 1 बजे शुरू हुई दूसरी वीसी में मुख्यमंत्री ने कोरोना टीकाकरण और चिरंजीवी योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने पर भी हमारा फोकस है। सरकार के साथ-साथ समाज को भी इस दिशा में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हमने महिला स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण कार्यक्रम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित महिलाएं और स्वयं सेवी संस्थाएं महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन के उपयोग के प्रति जागरूक करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ