थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। आरोग्य भारती रावतभाटा तहसील की ओर से दूसरे दिन रविवार प्रातः 6:00 बजे कारोना टीकाकरण जागरूकता व स्वस्थ जीवन शैली हेतु 45 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा की गई। यात्रा का शुभारंभ चारभुजा से हुआ। जो लुहारिया, बखतपुरा, सुठाला, श्रीपुरा, भैंसरोडगढ़ होते हुए वापस चारभुजा पर समाप्त हुई। आरोग्य भारती के तहसील अध्यक्ष हरीश वाधवा ने बताया कि यात्रा के दौरान करोना से बचाव हेतु टीकाकरण, मार्क्स पहनना, नियमित योग प्राणायाम कर अपने आप को स्वस्थ रखने हेतु ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। आरोग्य भारती के जिला संयोजक योगाचार्य राधेश्याम शर्मा ने यात्रा का नेतृत्व कर ग्रामीणों को करोना से बचाव हेतु योग प्राणायाम आसन सिखाएं। उन्होंने ग्रामीणों को भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, नाड़ी शोधन प्राणायाम और अनुलोम-विलोम प्राणायाम ग्रामीणों को सिखाएं और करोना टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं गांव-गांव में स्वस्थ जीवन शैली सदैव निरोगी बनने के पर्चे वितरित किए। लोहारिया सरपंच राधेश्याम गुर्जर, उप सरपंच मांगीलाल समेत ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। भैंसरोडगढ़ में योग प्रदर्शन किया गया। करोना व थायराइड से बचने का उपाय बताएं।

0 टिप्पणियाँ