Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: अवैध वृक्षों की कटाई के खिलाफ कार्रवाई, एनवायरमेंटल एक्टिविस्ट शेखावत की जागरूकता आई काम

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। अवैध रूप से हो रही निर्मम वृक्षों की कटाई के विरुद्ध एनवायरमेंटल एक्टिविस्ट एडवोकेट योगेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रशासन को परिवाद दर्ज करवाया गया। दर्ज परिवाद पर कार्यवाही करते हुए जलसंसाधन विभाग से संबंधित अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। आरपीएस कॉलोनी परिसर में अवैध वृक्षों की कटाई से प्राप्त की गई लकड़ियों व कुल्हाड़ियों का जब्ती करण किया जाकर दोषियों विरुद्ध मौका रिपोर्ट तैयार की गई। एनवायरमेंटल एक्टिविस्ट और विसलब्लोअर एडवोकेट योगेंद्र सिंह शेखावत द्वारा बताया गया कि रावतभाटा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वर्ष 2018 से आज दिनांक तक अवैध रूप से निरंतर रूप से वृक्षों की निर्मम कटाई चल रही है। प्राचीन वृक्षों और वनस्पतियों को क्षति कारित की जा रही है, परंतु प्रभावी कार्यवाही के अभाव में अवैध रूप से वृक्षों की कटाई करने वाले लोगों के मंसूबे प्रबल हैं और निरंतर प्राचीन वृक्षो को और आरपीएस कॉलोनी की ग्रीन जोन को निरंतर वृक्ष विहीन किया जाकर जमीनों पर कब्जा करने की नियत से पारिस्थितिकी संतुलन और उत्तम पर्यावरणीय स्थितियों को विकृत किया जा रहा है। क्षति पहुंचाई जा रही है। जहां एक और राज्य की सरकार ऑक्सीजन जोन व ग्रीन जोन के निर्माण के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर रावतभाटा परिक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वृक्षों को कटाई और छटाई के नाम पर काटा जाकर निरंतर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के एडवरटाइजमेंट व प्रचार- प्रसार के लिए वृक्षों के ऊपर कार्ड बोर्ड ठोके जा रहे हैं और वृक्षों को नुकसान किया जा रहा है जबकि समय-समय पर विभिन्न परिवाद दर्ज करने के बावजूद भी रावतभाटा प्रशासन द्वारा उक्त गतिविधियों पर सम्यक रूप से अंकुश ना लगाए जाने और प्रभावी कार्यवाही ना करने के कारण निरंतर हरे भरे वृक्षों को कटाई और छटाई के नाम पर बिना अनुमति के ही काटा जा रहा है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दर्ज परिवाद पर एडवोकेट योगेंद्र सिंह शेखावत के निवेदन पर तहसीलदार रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़ श्रीमान सौरव गुर्जर द्वारा राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के क्वार्टर संख्या R-5-1 से जब्त लकड़ियाँ मुक्तिधाम रावतभाटा को पहुंचाई जावे ताकि लावारिस शवों के दाह संस्कार में उक्त लकड़ियां प्रयोग में लाई जा सके। जिस पर जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपांशु चौधरी द्वारा अवैध रूप से निवासित राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के क्वार्टर संख्या R-5-1 से प्राप्त उक्त जब्त लकड़ियों के सम्बंध में अपेक्षित कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ