Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: विहीप व बजरंगदल ने किया समर्पण महाअभियान बैनर का विमोचन

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। फेस टु हनुमान मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से बैठक आयोजित की गई। प्रखंड सह मंत्री मनोज लाड ने बताया कि बैठक में श्रीराम तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के प्रचार प्रसार के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा बैनर का विमोचन किया गया। बैनर का विमोचन प्रखंड उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ जगंम, शिवकुमार गौड़ द्वारा किया गया। परिषद के प्रखंड मंत्री मधुसूदन शर्मा ने बताया की जन जागृति के लिए यह बैनर समस्त बाजारों में व्यापारियों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों पर लगाए जाएंगे। जिससे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की जानकारी सभी राम भक्तों तक सरलता से पहुंच जाए। 15 फरवरी तक समस्त क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की टोली निधि एकत्र करने के लिए घर घर पहुंचेगी। बैठक में प्रखंड सह मंत्री मनोज लाड़, गोरक्षा प्रमुख सुरेंद्र मिश्रा, नगर अध्यक्ष मुकेश कसेरा, जितेंद्र राठौर, लखन सिंह कानावत, बजरंग दल नगर संयोजक ओमप्रकाश काहार, सहसंयोजक दीपक अजमेरा, सत्यनारायण गर्ग समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ