Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: आरएससीआईटी में टेक्नोकैड कम्प्यूटर्स संस्थान के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। आरएससीआईटी परीक्षा परिणाम मे टेक्नोकैड कम्प्यूटर्स चारभुजा के छात्रों ने परचम लहराते हुए 90 प्रतिशत परिणाम हासिल किया। इस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक राजेश सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम में टेक्नॉकेड कंम्प्यूटर्स चारभुजा रावतभाटा संस्थान का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। इसी सम्बंध में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान आरती बारेशा, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच कुशाल बारेशा, पूर्व युवामोर्चा अध्यक्ष भुवनेश नागर, पूर्व युवामोर्चा महामंत्री मनोज जी एवं व्यापार संघ से जगदीश गुप्ता उपस्थित थे। उन्होंने परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आये छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया और छात्रों को इसी प्रकार से मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के निदेशक राजेश सिंह ने सभी छात्रों को निरन्तर समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया और सभी पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के शिक्षक नसीम बानो और भूपेंद्र कुमार ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ