Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: फितरा ज़कात से बेवाओं को वितरित की पेंशन

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। अंजूमन सिराजूल इस्लाम सोसायटी की ओर से बेवाओं को पेंशन वितरित की गई। अंजुमन सदर हाजी बाबु खां ने बताया कि 51 बेवाओ को 500 के हिसाब से 25500 रुपये पेंशन दी। ये पेसे फितरा जकात से निकला जाता है। इस मौके पर सदर हाजी बाबु खां, नायब सदर जुग्गा खान, मौलाना जुल्फिकार अहमद, सेकेट्ररी अजीज पठान, कैशियर गुलजार भाई, शहजाद भाई, तोफिक खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ