थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति पर्व पर श्रीराम शाखा झालर बावड़ी चारभुजा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रामलीला मैदान झालरबावड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रावतभाटा नगर बौद्धिक प्रमुख अनुराग सिंह भदोरिया एवं, अध्यक्षता शाखा कार्यवाह रामगोपाल टेलर ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भदोरिया ने मकर सक्रांति पर्व का महत्व समझाया और अपने शब्दों के माध्यम से हिंदू समाज को एकता के सूत्र में फिरोते हुए श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक संख्या में धन संग्रह अभियान में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके उपरांत राम उत्सव निधि समर्पण संग्रह समिति झालर बावड़ी द्वारा श्री राम ध्वजा फेरी का आयोजन किया गया।
ध्वजा फेरी के दौरान सभी श्री राम भक्तों ने अधिक से अधिक मात्रा में धन संग्रह करने का संकल्प लिया, और फेरी मैं सभी राम भक्त जय श्री राम के नारे लगाते रहे।
फेरी के पश्चात श्री राम उत्सव समिति कार्यालय झालरबावड़ी में समापन पर मुख्य वक्ता श्री राम उत्सव समिति खंड प्रमुख सुरेश चंद्र विजयवर्गीय ने सभा को संबोधित करते हुए रामायण का एक पात्र सुनाया कि जंगल में आग लगने पर सभी एकत्रित होकर आग को बुझा रहे थे। उसी दौरान एक चिड़िया अपनी चोंच में पानी भर भर कर ला रही थी, और उस आग पर डाल रही थी। जब किसी ने पूछा कि यह क्या कर रही हो। तब चिड़िया ने कहा कि मैं अपनी क्षमता एवं सामर्थ्य के अनुसार आग बुझाने मैं अपना सहयोग कर रही हूं।ताकि भविष्य में मेरा नाम आग बुझाने वालों में शामिल रहे, ना कि आग लगाने वालों में। इस प्रकार इस प्रकार चिड़िया के द्वारा किए गए कार्य को समझाने का प्रयास किया। हमें भी अपने जीवन में ऐसा नित्य प्रतिदिन प्रयास करते रहना चाहिए। प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा ने संबोधित करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए। मुकेश शर्मा ने सभी राम भक्तों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में राम काज मैं लगकर कार्य करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, मोहनलाल आहिर, नंदकिशोर राठौर, राम रतन गुप्ता, मुकेश कुमार वैष्णव, कमल मीणा, सुशील शर्मा, राजेश सोनी, राजेश गनवाया, कमलकांत अहीर, बालचंद शर्मा, कुंदन सिंह चौहान, हेमंत बाथम, कैलाश माहेश्वरी, पंकज पारीख, अनिल शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, मनीष श्रृंगी, नरेंद्र सोनी, सुमित गुप्ता, राकेश परमार, नरेंद्र सोनी, महेंद्र, दशरथ प्रसाद, अमित लुहार, पीरु लाल जाट, नरेश नागर, रणजीत, किशोर सेन, नंद बिहारी प्रजापत, फूलचंद अहीर, रामेश्वर नागर, विष्णु टेलर, हीरालाल बारेशा, राकेश प्रजापत, सूरज सोनी सहित श्री राम भक्त उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ