Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: मुख्य मार्ग से बुधवारीय साप्ताहिक हाट में स्थानांतरित होगी सब्जियों की दुकानें

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। क्षेत्र में फेजटू मार्ग से एनटीसी चौराहे तक सड़क पर यातायात दबाव को देखते हुए पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से सड़क किनारे थड़ी लगा कर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को आरपीएस बुधवारिय हाट में दुकान लगाने को पाबंद किया। इस दौरान भारी पानी सयंत्र की आवासीय कॉलोनी से लेकर एनटीसी चौराहे तक सामने मुख्य सड़क पर पुलिस वाहनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पैदल मार्च निकाल कर सब्जी व थड़ी विक्रेताओं से समझाइश की। पालिका अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद सोहेल शेख ने बताया कि फेस टू से एनटीसी तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण के कारण मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। जिससे आए दिन ट्रैफिक की समस्या रहती है। इसलिए सभी सब्जी विक्रेताओं अन्य दुकानदारों से अपील की गई है कि वह सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें तथा सब्जी विक्रेताओं को पाबंद किया गया कि वे अपनी सब्जी की दुकान निर्धारित स्थान आरपीएस कॉलोनी में स्थित सब्जी मंडी मे ही लगाएं। अन्यथा उनके विरुद्ध पालिका द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहले भी मुख्य सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर पालिका की ओर से सब्जी विक्रेताओं को बुधवारीय हाट में बैठने को पाबंद किया था। इसके बाद कुछ समय तक सब्जी विक्रताओं ने मुख्य सड़क से दुकानें हटा ली थी। लेकिन कुछ समय बाद वापस सड़क किनारे दुकानें लगा ली थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ