Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: उपखण्ड कार्यालय में परिवहन विभाग लगाएगा शिविर, बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। उप जिला कलक्टर रामसुख गुर्जर के प्रयासो के चलते आखिर रावतभाटा में परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक सोमवार को उपखण्ड कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा। उप जिला कलक्टर रामसुख गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को इस संबंध में निरंतर पत्रों के माध्यम से अवगत कराया गया कि उपखंड क्षेत्र रावतभाटा की आम जनता परिवहन विभाग के लाइसेंस कार्य के लिए चित्तौड़गढ़ आवागमन करती है। जिससे असुविधा का सामना करना पड़ता है, तथा आमजन पर अधिक आर्थिक भार भी पड़ता है। इस संबंध मे प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा आदेश प्रसारित कर महीने के प्रत्येक सोमवार को लाइसेंस बनाने हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के आदेश प्रसारित किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ