थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। लाहोटी हॉस्पिटल के सामने जरूरतमंद लोगों के लिए नेकी की दीवार की शुरुआत की गई। शुरुआत ग्राम विकास अधिकारी मुकेश मारू, किशोरीलाल पटवारी, राजेंद्र सिंह पटवारी, अजीत भाई, आशा खजवानी, सविता सेविका, ममता सरगरा, मुकेश धाकड़ भावनीपुरा, सुशील कुमार जांगिड़, नारायण मलिक के सहयोग से नेकी की दीवार की शुरुआत की गई। पार्षद संजय रेठुदिया, वार्ड पंच अजीत मराठा ने भी नेकी की दीवार के लिए अपने घरों से पुराने कपड़े नेकी की दीवार पर लाकर टांगे। इस नेकी की दीवार से जो भी कपड़े लोग देकर जाएंगे, उन कपड़ों को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर जरूरतमंद लोगों को दिए जाएंगे। आगे भी कुछ जगह हमने चयनित की गई है। उन जगहों पर भी इसी तरह नेकी की दीवार लगाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ