Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: गोपालपुरा में निकाली शोभायात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। गोपालपुरा में मकर संक्रांति के अवसर पर ग्रामीणों की ओर से भगवान धर्मराज जी के व्रत का धूमधाम से उद्यापन हुआ। इस दौरान गाँव में चारभुजा नाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाली। जिसमें 51 महिलाओं ने कलश लिए ओर साथ मे भगवान चारभुजा नाथ की पूरे गाँव मे बिन्दोली निकाली गई। जोकि रामदेव चौक, देवनारायण मंदिर, राजकीय विद्यालय होते हुए महादेव मंदिर पहुची। शोभायात्रा में गाँव के युवा व युवतियों महिलाओं ने गाजे बाजे पर नृत्य किया। गाँव के मनोज मेवाडा ने बताया कि शोभयात्रा के बाद मंदिर प्रांगण में हवन किया गया। जिसमें गाँव के 11 जोड़े बैठे और पूर्णाहुति हुई। इसके बाद धाकड़ समाज के नोहरे में सभी के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया और रात्री 8 बजे से बेगूं क्षेत्र के प्रासिद्ध पंडित दुर्गेश चतुर्वेदी द्वारा धर्मराज जी की कथा का पाठ किया गया। जिसमे गाव सहित आसपास के क्षेत्र के कई गावो के लोगो ने भाग लिया। इस मौके पर गाँव के वरिष्ठ जन अम्बालाल धाकड़, घीसालाल मेवाडा, पूर्व सरपंच लक्ष्मण लाल धाकड़, प्रकाशचंद मेवाडा, नंद लाल धाकड़, डॉ सत्यनारायण धाकड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाडा, समाजसेवी मनोज मेवाडा, राज योगी, कन्हैयालाल धाकड़, अशोक मेवाडा, कमलेश पूरी, जगदीश धाकड़, कैलाश धाकड़, अनिल धाकड़, सत्तू धाकड़, कैलाश मेवाड़ा, दिनेश पूरी,राकेश पूरी, तुलसी राम धाकड़ सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ