Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: सर्द रातों में ठिठुरतो की मदद, जरूरतमंदो को बांटे कम्बल

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। रक्तदाता समूह और टीम निवाला के सयुंक्त तत्वावधान में बढ़ती सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए जरूरतमंदो को कम्बल बांटे गए। जिसमें रावतभाटा के आसपास के क्षेत्रों में 20 जरूरतमन्द परिवार को गर्म कम्बल दिए। समूह के कोडिरनेटर विजय गुप्ता ने बताया की अभियान आगे भी सुचारूरूप से चलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी समूह के सदस्यों ने इस अभियान के तहत जरूरतमंद परिवारों को कम्बल , स्वेटर वितरित किए थे। कम्बल वितरण के दौरान अर्जुन तिवारी, बॉबी, राहुल मोर्य, नरेश लौहार, राजू रेगर, विनायक गुप्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ