थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वेक्सीनेशन से पूर्व ड्राई रन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीजे परमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिल जाटव व अन्य कर्मचारियों ने उपस्थित रहते हुए कार्य किया। पूर्वाभ्यास के तहत सर्वप्रथम वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने अपना नाम सुरक्षाकर्मी (वैक्सीनेटर ऑफिसर-1) से लिस्ट अनुसार वेरीफाई करवाया उसके पश्चात वैक्सीनेटर ऑफिसर-2 (अध्यापक) और सूचना सहायक द्वारा नाम कॉविन ऐप में वेरीफाई करके ऑनलाइन किया गया। जिसके पश्चात वैक्सीनेटर ऑफिसर -3 ने व्यक्ति को वैक्सीनेटर द्वारा टीकाकरण कक्ष में भिजवाया और वैक्सीनेटर (एएनएम) द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया गया वह वैक्सीनेटर ऑफिसर-2 (अध्यापक) को सूचित कर कॉविन ऐप पर हां किया गया। जिसके पश्चात मोबिलाइजर (वेक्सीनेटर-3) द्वारा उसे निगरानी हेतु निगरानी कक्ष में वैक्सीनेटर ऑफिसर-4 के पास भेजा गया जिसकी निगरानी उसके द्वारा समय रजिस्टर में चढ़ाकर 30 मिनट तक के लिए कि गई। इस दौरान ललिता नाम की कर्मचारी को मामूली घबराहट की शिकायत हुई जिससे उसे निगरानी कक्ष में एईएफआई कक्ष में रखकर जांच की गई। जांच में कुछ भी गंभीरता नहीं पाई गई। 30 मिनट के पश्चात उसे घर भेज दिया गया। पूरी कार्यवाही समय अनुसार की गई सामाजिक दूरी रखी गई व हर पॉइंट पर सैनिटाइजर व पीने के पानी की व्यवस्था की गई।

0 टिप्पणियाँ