थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। सेंट पॉल स्कूल रावतभाटा के प्रिंसिपल फादर जॉर्ज वीजे ने एक और कीर्तिमान अपने नाम करते हुए "विद्यार्थियों की अकादमिक उपलब्धि समायोजन एवं मूल्यों पर अभिभावकीय सहभागिता" विषय पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी उदयपुर ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। उन्होंने यह अनुसंधान डॉ. रचना राठौड़ प्रो.राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी उदयपुर के निर्देशन में किया है। स्कूल स्टॉफ ने उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी। फादर जॉर्ज वीजे ने एजुकेशन साइकोलॉजी शैक्षिक मनोविज्ञान पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन लोक प्रशासन तथा एजुकेशन शिक्षण में मास्टर्स किया है। उन्होंने गाइडेंस एवं काउंसलिंग निर्देशन एवं परामर्श में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा भी किया है।
वे एक उदार, उच्च शिक्षित तथा प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। वे अपने ज्ञान तथा अनुभव से विद्यार्थियों व समाज के कल्याण में सहभागी बन समाज व देश के विकास को एक नई दिशा प्रदान करना चाहते हैं।
0 टिप्पणियाँ