Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: बेगूं नगरपालिका आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा आवेदन, महिला अध्यक्ष ज्योति पारेता को बनाया महिला प्रभारी

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा। बेगूं नगरपालिका आम चुनाव 2021 में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर शुक्रवार को विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी के निर्देशानुसार उनके आवास पर बैठक हुई। विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को विनम्र भाव से जनता के सम्मुख व्यक्तिगत तौर पर मिलना है। बैठक में प्रत्याशी उम्मीदवार एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन भरा। बेगूं नगर पालिका में कुल 25 सीटों में से 8 सीटों पर महिला उम्मीदवार खड़ी हुई है। इसी के चलते महिला कांग्रेस महिला नगर अध्यक्ष व पार्षद ज्योति पारेता को महिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान ज्योति पारेता ने सभी वार्ड में मीटिंग ली और सभी महिला प्रत्याशियों का उत्साह वर्धन किया। बेगू नामांकन प्रक्रिया में रावतभाटा से पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र तिल्लानी, इमरान पठान, मन्नू खान पारस गुर्जर, इरम शेख, प्रतिभा देवरा समेत कई बड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ