थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। मकर सक्रांत पर्व के अवसर पर पतंगबाजी के साथ गिल्ली-डंडों का जोर रहा। पार्षद संजय रेठुदिया ने बताया कि वार्ड नंबर 22 चर्च बस्ती में आयोजित गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता में 2 टीमों ने भाग लिया। टीम अमजद 11 व मनी 11 के बीच धुँएधार गिल्ली-डंडों का मैच हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आरएपीपी हॉस्पिटल कर्मचारी मनोहर कोली व विशेष अतिथि भाट समाज के अध्यक्ष प्रेमाराम रहे। मैच में 1200 डंडो का स्कोर रखा गया था। जिसमें अमजद 11 ने तीसरे राउंड में 12 सो डंडो का स्कोर बना लिया और वह विजेता रही। पार्षद संजय रेठुडिया व अतिथियों ने विजेता टीम अमजद 11 को ट्राफी दी। इस दौरान वार्ड पंच अजीत मराठा, गुरमीत सिंह, अमजद खान, जगदीश धूलिया, संजू कुमार, राहुल कोली, पपींदर सिंह, मैच रेफरी प्रेमा सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ