Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: मृत कौवा मिलने से मचा हड़कम्प, गड्ढा खोद कर किया निस्तारण

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। जावदा ग्राम पंचायत क्षेत्र के शम्भुपुरा गांव में मृत कौवा मिलने पर बर्ड फ्लू के अंदेशे के चलते हड़कम्प मच गया। सुचना पर वनकर्मी रणदीप जाट व सरपंच कुलदीप सिंह, पारस धाकड़, सुभाष सेन, किशन खटीक, प्रहलाद खटीक व राहुल खटीक ने गड्ढा खुदवा कर कौवे के शव का निस्तारण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ