Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: डोडा चुरा तस्करी का दसवां आरोपी गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। जावदा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रहा एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव ने बताया कि श्रीमती तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री झाबरमल पुलिस उप अधीक्षक रावतभाटा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह शक्तावत पुलिस थाना जावदा के नेतृत्व में एक टीम कॉन्स्टेबल श्री भागचंद 106 एवं शिवराम 633 द्वारा पुलिस थाना भैंसरोडगढ़ के प्रकरण संख्या 43/2020 धारा 8 /15 , 8 /25 और 8/29 एनडीपीएस एक्ट में विगत समय से वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के लगातार किए जा रहे प्रयास एवं सूत्रों द्वारा अभियुक्त की मौके पर आने की सूचना पर तत्काल ही उसके निवास स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त बाबूलाल पिता उदयलाल उम्र 48 साल निवासी गणेशपुरा थाना भैंसरोडगढ को 8/29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे अनुसंधान एवं पूछताछ जारी है। बता दें कि मामले की घटना 6 अगस्त 2020 खुमानगंज थाना भैंसरोडगढ़ क्षेत्र की होकर मौके पर करीब साढे 4 क्विंटल से अधिक मात्रा में डोडा चूरा तथा चार अलग-अलग वाहन वक्त घटना मौके से जप्त करते हुए भैंसरोडगढ़ पुलिस द्वारा पांच अभियुक्त मौके पर ही गिरफ्तार किए गए थे। प्रकरण के अनुसंधान में थानाधिकारी जावदा द्वारा की गई। उक्त कार्रवाई के अनुसार अब तक कुल 10 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ