थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। पंजाबी समाज रावतभाटा द्वारा बुधवार को लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। पंजाबी समाज नवयुवक मंडल मंडल के महासचिव बालकिशन गुलाटी ने बताया कि अनोखे राज हनुमान मंदिर पर लोहड़ी का दहन किया गया। इस दौरान आतिशबाजी की गई। समाज के पुरुष व महिलाओं द्वारा भांगड़ा डांस किया गया। गुलाटी ने बताया कि पंजाबी समाज के सभी लोगों एवं महिलाओं ने कोरोना महामारी का नाश होने व सभी लोग स्वस्थ रहें पूरे देश में खुशहाली रहने की दुआ की। इस मौके पर पंडित गुलशन शर्मा, बलदेव माटा, अशोक वाधवा, हरीश वाधवा, बालकिशन गुलाटी, राजकुमार वाधवा, प्रकाश वधवा, कन्हैया भूले, तिलक अरोड़ा, मनोज मलिक, मनोज खन्ना, कन्हैया मानिक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ