थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। पंजाबी समाज की ओर से कल बुधवार को लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। पंजाबी समाज की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कल समाज के द्वारा लोहड़ी के पावन पर्व पर पर लोहड़ी जलाई जाएगी। पंजाबी नवयुवक मंडल के महासचिव बालकिशन गुलाटी ने बताया कि कल बुधवार को बाजार में स्थित अनोखे राज हनुमान मंदिर में शाम को 7:00 बजे लोहड़ी जलाई जाएगी। जिसमें पंजाबी समाज एवं सर्व समाज शामिल होगा। बैठक में बलदेव वाधवा, अशोक वाधवा, राजकुमार वाधवा, बालकिशन गुलाटी, कमल अरोड़ा, विजय अरोड़ा, मनोज मलिक, दिलीप माणिक, कन्हैया माणिक, तारा मलिक, कन्हैया भूले, रोहित वधवा, श्याम गुलाटी, तिलक अरोड़ा, सौरव कक्कड़ आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ