ThirdEyeNews@बोराव ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक बाइकसवार पर 11 हजार केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब प्रतापपुरा निवासी 22 वर्षीय युवक शिवलाल सेन पुत्र छीतर मल सेन सुबह करीब सवा 9 बजे बाइक पर सवार होकर बोराव की ओर जा रहा था। इस दौरान सड़क को क्रॉस करती 11 हजार विद्युत लाइन का तार टूटकर युवक पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही बोराव ग्रिड से लाइट बंद करवाई गई। लेकिन तब तक शिवलाल सेन की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि फिलहाल शव मौके पर ही पड़ा है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिलवाने की मांग को लेकर स्टेट हाईवे 9-ए बाधित कर दिया है। जिससे करीब डेढ़ घंटे से रावतभाटा व चित्तौड़गढ़ मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया हैं। ग्रामीण व परिजन मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। सूचना मिलने पर भैंसरोडगढ़ थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने समझाईश की कौशिश की। जबकि ग्रामीण बिजलीविभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए है।
0 टिप्पणियाँ