Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: जेसीबी से उखाड़ दिए 55 पेड़, बोराव निवासी आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन।। गोपालपूरा ग्राम पंचायत के नगपुरा गांव में चारागाह भूमि पर जेसीबी चला 55 पेड़ उखाड़ने पर एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। तहसीलदार सौरभ गुर्जर ने बताया कि इस मामले में बोराव निवासी बाबूलाल पिता हजारी प्रजापत के विरुद्ध बिना स्वीकृति अवैध तरीके से पेड़ काटने पर राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 84-85 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में तेंदू के 20, करोड़ी के 20, खांकरा के 8 व कुलम के 7 कुल 55 पेड़ जिनका वजन 230 क्विंटल है, ग्राम पंचायत सचिव सत्यनारायण गुप्ता के सुपुर्द किया किए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ