थर्ड आई न्यूज़@रावतभाटा, गौरव जैन। चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 12 मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गिरोह में शामिल दो लोगों में चंदेरिया थाना क्षेत्र के भटवाड़ा कला निवासी प्रभुलाल पिता मांगीलाल बैरवा व उसके साथी डूंगला थानाक्षेत्र के आलोद निवासी पूरण पिता रंगलाल जाट को गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ समेत उदयपुर, प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा जिले से चुराई 12 मोटरसाइकिले बरामद की है। उन्होंने बताया कि मंगलवाड़ थानाक्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय व बड़ी सादड़ी पुलिस उप अधीक्षक आशीष चौधरी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर सादे कपड़ों में निगरानी रखी जा रही थी। गत 8 दिसम्बर को चोरी हुई मोटरसाइकिल की वारदात में एक आरोपी के पकड़ में आने के बाद गिरोह का पर्दा फाश हुआ। पुलिस पकड़ में आए दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ