Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्तौड़गढ़: अवैध महुआ शराब बनाने वाली एक दर्जन भट्टी व 1200 लीटर वाश नष्ट की, 20 लीटर हथकढ़ शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज़@चित्तौड़गढ़, गौरव जैन। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथकथ शराब के खिलाफ कार्रवाई की।जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले हाज़ा के समस्त थानाधिकारियों को अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो को चिन्हित कर अभियान स्वरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस पर कई थाना इलाको में अवैध रूप से हथकड़ शराब बनाने के लिए कैनो और ड्रमों में कई जगह महुए की वाश गड़ी हुई और कई भट्टियां बनी हुई पाई गई। कार्यवाही करते हुए चंदेरिया पुलिस द्वारा घोसुण्डा नदी किनारे 100 लीटर वाश और 2 भट्टियां, गंगरार पुलिस द्वारा गाँव सालरिया में 550 लीटर वाश और 2 भट्टियां ,रावतभाटा पुलिस द्वारा गाँव रेनखेड़ा मे 150 लीटर वाश और 3 भट्टियां ,विजयपुर पुलिस द्वारा गाँव दूडितलाई कंजर बस्ती में 200 लीटर वाश और 3भट्टियां ,निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस द्वारा गाँव सोलतपुरा मे दबिश देकर 200 लीटर वाश और 2 भट्टियों को नष्ट किया तथा मंडफिया थाना पुलिस द्वारा मांगूसिंह पिता रतनसिंह राजपूत निवाशी तरजेला को गिरफ्तार कर 20 लीटर देशी हथकड़ शराब जब्त की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ