थर्ड आई न्यूज़@गौरव जैन। जिला मुख्यालय में खुलने वाले अभय सेंटर के उद्घाटन से पूर्व उदयपुर आईजी बिनिता ठाकुर व जिला कलेक्टर केके शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। अभय कमांड सेंटर के जरिए विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से शहर की तमाम गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी। कंट्रोल रूम से गाड़ियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी। आईजी व जिला कलक्टर ने अभय कमांड सेंटर से जुड़ी तकनीकी व अन्य जानकारियों को लेकर डीओआईटी अधिकारीयों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व पुलिस उपाधिक्षक शहर अमित सिंह से विस्तृत चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ