Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: क्रिकेट, बैडमिंटन बॉलीबॉल ग्राउंड के साथ ओपन जिम का मिलेगा लाभ, CISF कॉलोनी में संरक्षिका उद्यान का उद्घाटन

थर्ड आई न्यूज़@शिवकुमार भट्ट, रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजली घर एवं भारी पानी संयंत्र कोटा की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की सेन्टाब स्थित आवासीय परिसर में संरक्षिका उद्यान का उद्घाटन संरक्षिका अध्यक्षा पल्लवी शर्मा एवं उप अध्यक्षा मधुबाला दुबे द्वारा गुरुवार को किया गया। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चो के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं खेल जैसे कि क्रिकेट, बैडमिन्टन, बाॅलीबाल, म्यूजिकल चैयर, तम्बोला के अयोजन किया गया तथा विजेताओं को संरक्षिका अध्यक्षा पल्लवी शर्मा द्वारा पुरस्कत भी किया गया। बताया गया कि संरक्षिका पार्क में महिलाओं एवं बच्चो के टहलने के लिए ट्रैक, बैडमिन्टन कोर्ट , बाॅलीबाल ग्राउण्ड , क्रिकेट ग्राउण्ड, अमरूद का बगीचा एवं ओपेन जिम बनाया गया है। इस अवसर पर कमांडेण्ट संजीत कुमार, उप कमांडेण्ट उमेश दुबे, सहायक कमांडेण्ट अमित राणा एवं गिरधारी लाल यादव, निरीक्षक बांके राम, संजीव कुमार, हरीशचन्द्र, संजय गलवा एवं मनोज कुमार, उप निरीक्षक एन के तिवारी बलराज यादव एवं अन्य सभी बल सदस्यों एवं उनके परिवार जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ