Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: विद्यार्थियों को मिले सौर ऊर्जा से चलने वाले बल्ब

थर्ड आई न्यूज़@ विजय सौलंकी, रावतभाटा। आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती की अक्षय ऊर्जा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को सौर ऊर्जा से चलने वाले बल्ब दिए गए। इन विद्यार्थियों के घरों पर बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य राधेश्याम गुप्ता रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वैष्णव ने की। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय प्रमुख नरेंद्र नाथ जंगम ने किया। अतिथि व अभिभावकों का आभार सहायक प्रधानाचार्य श्रीमान मधुसूदन शर्मा द्वारा किया गया। विद्या भारती द्वारा विद्यार्थियों को सौर ऊर्जा बल्ब का वितरण करने पर अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ