Ticker

6/recent/ticker-posts

चितौड़गढ़: जिले में परिवहन विभाग के डीटीओ समेत दो इंस्पेक्टर निलंबित

थर्ड आई न्यूज़@ओम जैन, चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा-उदयपुर मार्ग पर निकुंभ के पास हुए सड़क हादसे के मामले में परिवहन विभाग के आयुक्त रवि जैन ने डीटीओ मनीष शर्मा, निरीक्षक जलसिंह मीणा व उप निरीक्षक हनुमान मीणा को निलंबित कर दिया। तीनाें ही कार्मिकाें काे निलंबन के दाैरान मुख्यालय जयपुर लगाया गया है। बता दे कि चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर हुए हादसे में सात लाेगाें की दर्दनाक माैत हाे गई थी। आयुक्त रवि जैन ने इस मामले काे गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि क्रूजर गाड़ी में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थी। गाड़ी में क्षमता से छह अधिक लाेग बैठे हुए थे। दुर्घटना से ठीक कुछ समय पहले उक्त वाहन निंबाहेड़ा चैक पाेस्ट पर से निकला था। जहां पर चौबीसों घंटे आरटीओ के उडन दस्ते तैनात रहते है। इसलिए परिवहन आयुक्त ने तीनों अधिकारियों काे निलंबित कर दिया। निबंलन काल में इन तीनाें कार्मिकाें का मुख्यालय जयपुर में रहेगा। हालांकि परिवहन विभाग के आयुक्त द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट नहीं लिखा कि किस कारण से निलंबित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ