थर्ड आई न्यूज़@डेस्क। प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर निरीक्षक तक के अधिकारियों को रोड़वेज बसों में निःशुल्क सफर करवाने को पुलिस महानिदेशक कार्यालय जयपुर से एक आदेश जारी किए गए है। हालांकि यह यात्रा निःशुल्क ना होकर पुलिसकर्मियों को वेतन से रोड़वेज कार्ड बनवाने के लिए एक बारगी 40 रुपए तथा प्रतिमाह 200 रुपये का भुगतान करना होगा। पुलिस मुख्यालय जयपुर वित्तीय सलाहकार आलोक माथुर की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह राशि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को भिजवाई जाएगी। निःशुल्क सुविधा के नाम पर प्रतिमाह लिया जा रहा है। इसमें भी पुलिसकर्मियों के परिजनों को सुविधा का लाभ देने के बात का कहीं भी जिक्र नही है। हालांकि रोड़वेज को दिया जाने वाला शुल्क ज्यादा नहीं है। लेकिन इस शुल्क में यदि पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजनों को भी निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलता तो शायद पुलिसकर्मियों को थोड़ी राहत मिलती।
0 टिप्पणियाँ