Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतभाटा: पार्षद संजय ने करवाया घायल बेल का उपचार, गौशाला पहुंचाया

थर्ड आई न्यूज़@गौरव जैन, रावतभाटा। पार्षद संजय रेठुडिया ने एक घायल बेल का उपचार करवा कर उसे गौशाला पहुंचाने का पुनीत कार्य किया। पार्षद संजय रेठुदिया ने बताया कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ममता गुर्जर ने सूचना दी थी कि आरपीएस कॉलोनी एक घायल बेल घूम रहा है। इस पर पार्षद संजय ने मौके पर जाकर देखा तो बुरी तरह घायल अवस्था में एक बेल दिखा, जिसके पेट पर गंभीर घाव से बुरी खून बह रहा था। करीब दस दिन पहले रात्रि में एक ट्रक चालक ने इसे टक्कर मार दी। हालांकि कुछ गौ सेवको ने इसका उपचार करवाया था। लेकिन बेल को गौशाला नही भिजवाने के कारण घाव में कीड़े पड़ गए। पार्षद संजय ने पशु चिकित्सक कमल सैनी को बुलाया। और बेल का उपचार करवा कर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की सहायता से वाहन में डालकर गौशाला पहुंचाया। पार्षद टीम में राहुल कोली, राकेश पाटिल के अलावा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ममता गुर्जर, इंद्रचंद चौहान ने भी इस कार्य में सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ