थर्ड आई न्यूज़@विजय सौलंकी, रावतभाटा। एसडीएम रामसुख गुर्जर ने दूसरी बार डीएम केके शर्मा को पत्र लिखकर रावतभाटा में परिवहन विभाग की ओर से शिविर आयोजित कर आमजन ले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की बात कही है। पत्र में एसडीएम ने बताया कि रावतभाटा की जनता को राहत पहुंचाने के सम्बंध में परिवहन विभाग के विभागीय कार्य संपादन किये जाने हेतु एक केम्प रावतभाटा मुख्यालय पर लगाये जाने की व्यवस्था करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चित्तौड़गढ़ को पत्र लिखा गया था। किंतु रावतभाटा मुख्यालय पर लाइसेंस संबंधी कोई केम्प परिवहन विभाग द्वारा आयोजित नही किया गया है। पत्र में एसडीएम ने जिला कलक्टर से निवेदन किया है कि उपखण्ड रावतभाटा के आम नागरिकों को राहत पहुंचाने की दृष्टि से क्षेत्रीय परिवहनअधिकारी चित्तौड़गढ़ को आपके द्वारा पारित आदेश की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुनः पाबंद करने की कृपा करावे, ताकि दूरस्थ रावतभाटा के आम नागरिकों को शिविर का लाभ मिल सके।
0 टिप्पणियाँ